मुंबई : वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे (World Nature Conservation Day ) यानि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन प्रकृति (Nature) को लेकर बहुत ही खास होता है। यह दिन सब लोगों को नेचर के प्रति प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। खासतौर पर आज की युवा पीढ़ी (Young Generation) को। इसको लेकर आए दिन सरकार द्वारा भी कई तरह के अभियान चलाये जाते हैं।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य उन जानवरों (Animal) और पेड़-पौधों को बचाना है। जो पृथ्वी के प्राकृतिक पर्यावरण से खत्म होने के कगार पर हैं। बता दें, इस दिन को मनाने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करते हैं साथ ही पानी और बिजली की बचत के लिए जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है।
जैसे की इस साल 1 जुलाई 2022 से ही भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगा दिया है। क्योंकी सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर प्लास्टिक का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। जो कि प्रकृति के लिए बहुत ही हानिकारक है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस साल की वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2022 की थीम ‘कट डाउन ऑन प्लास्टिक यूज’ रखी गई है।