स्पोर्ट्स

सचिन तेंदुलकर ने क्यों की विराट कोहली की तारीफ, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : अब ही हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने डिप्रेशन के बारे में खुलासा करके सभी को हैरान किया था. इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को एक शानदार करियर के लिये बधाई दी. इसके साथ ही डिप्रेशन से जुड़े अनुभव को बताने के लिये उनकी तारीफ की.

कोहली ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि उस दौर में सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद की थी. कोहली ने बोला था कि उनके शब्द ने मुझे एक नई दिशा दी. इस बारे में सचिन ने ट्विटर पर लिखा, मुझे तुम पर गर्व है. 1000 लोग बात करते हैं पर असल में कोई नहीं. हमें उन्हें सुनकर नकी मदद करनी होगी.

ये भी पढ़े : क्यों डिप्रेशन का शिकार हुए थे कप्तान विराट कोहली, जानें वजह

इंग्लैंड दौरे के बारे में विराट कोहली ने बोला कि ये वो दौर था वही मैं चीजों को बदलने के लिये कुछ नहीं कर सकता था. मुझे ऐसा महसूस होता था कि जैसे कि मैं दुनिया में अकेला इंसान हूं. कोहली ने याद किया कि उनकी जिंदगी में उनका साथ देने वाले लोग थे,

लेकिन वो तब भी अकेले थे और उन्हें पेशेवर मदद की जरूरत थी. निजी तौर पर मेरे लिये वो नया खुलासा था कि आप बड़े ग्रुप का हिस्सा होने के बावजूद अकेला महसूस करते हो. मैं ये नहीं बोलूँगा कि मेरे साथ बात करने के लिये कोई नहीं था लेकिन साथ में कोई पेशेवर आदमी नहीं था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button