स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में शाकाहारी भारतीय प्लेयर्स के लिए भोजनालय में भारतीय व्यंजनों के होने से भारतीय प्लेयर्स खुश हो गए है. वैसे भारतीय ओलंपिक संघ को चिंता थी कि खेल गांव की डाइनिंग में शाकाहारी भारतीय व्यंजन होंगे या नहीं. वैसे आईओए ने गुहार लगाई थी कि डाइनिंग में भारतीय व्यंजन जरूर हो.
इस बारे में कुछ भारतीय प्लेयर्स को डाइनिंग में एंट्री के बाद एशियाई भोजन के काउंटर पर भिंडी की सूखी सब्जी, बैंगन की सब्जी, पनीर, टोफू, छोले भठूरे, दाल, रोटी, नॉन और बटर चिकन मिला. भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम के चीफ कोच विजय शर्मा एक झटके में खाने की तारीफ करने से अपने आपको रोक नहीं सके. वैसे शूटर सौरभ चौधरी, मनु भाकर, अभिषेक वर्मा के अलावा कई अन्य भारतीय प्लेयर शाकाहारी हैं.
वैसे पिछले ओलंपिक में पहलवान सुशील कुमार सहित कई शाकाहारी प्लेयर्स को अपने साथ भारतीय भोजन ले जाना पड़ता था. बीजिंग ओलंपिक के दौरान सुशील कुमार ने खुलासा किया था कि वो काफी मात्रा में भारतीय खाना साथ लेकर गए थे.ओलंपिक खेल गांव के भोजनालय में हमेशा आयोजकों की एक ही कोशिश रहती थी कि सभी देशों के प्लेयर आपस में मिलकर एक दूसरे के देश के भोजन का आनंद लें, इस बार ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़े : टोक्यो खेलगांव में खाने में भारतीय दाल-परांठे का भी तड़का
कोरोना की वजह से कई सारी सावधानियां के निर्देश दिए गए हैं. कोई साथ बैठकर नहीं खा सकता है. भीड़ नहीं जुटा सकता है. न ही खाने के दौरान बात कर सकता है.