राज्यस्पोर्ट्स

टोक्यो खेलगांव में खाने में भारतीय दाल-परांठे का भी तड़का

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा. यहाँ प्लेयर्स को खाने में ओलंपिक खेलगांव में भारतीय दाल और परांठे मिल रहे हैं. इस बीच भारतीय प्लेयर्स की गर्म पानी की मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय दूतावास से 100 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक केतली मंगवाई गई.

वैसे खेलगांव में कमरों में केतलियां नहीं है. भारत के अधिकांश प्लेयर यहां आ गए और खेलगांव में दो दिन रह चुके है. भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम वर्मा के अनुसार, केतलियों की प्लेयर्स को जरूरत है और उन्हें सुबह गर्म पानी पीना होता है. वही तौलिये रोज बदले जा सकते हैं.

वही न्यूनतम संपर्क के लिए स्थानीय आयोजन समिति हर तीन दिन में सफाई कराएगी. किसी को रोज सफाई की जरूरत है तो कह सकते हैं. साथियान के अनुसार, मैंने कल दाल और परांठा खाया जो अच्छा था. अधिकारी ने बोला कि, मैं भारतीयों से कांटिनेंटल या जापानी खाना चखने के लिए बोलूँगा. भारतीय खाना औसत है और कई बार कच्चा भी होता है.

ये भी पढ़े : दीपिका कुमारी, पीवी सिंधु सहित इन प्लेयर्स ने शुरू किया अभ्यास

वर्मा ने बोला कि, दूसरे देश में वहां की संस्कृति को अपनाना चाहिए जिसमें खानपान भी है. यहां अच्छा भारतीय खाना मिल रहा है. जो अपने देश में मिलता है, उससे तुलना नहीं की होनी चाहिए. अधिकांश प्लेयर्स को रोज जांच किट मिल रही है ताकि प्रैक्टिस पर जाने से पहले वो आईओए अधिकारियों को कोरोना जांच के लिए नमूने दे सकें.

Related Articles

Back to top button