राज्य

कैसे करें अपनी नॉलेज अपडेट, एजूकेशन के बेहतर ऑप्शन देने के लिए शुरू हुआ भास्कर फेयर

जयपुर। दैनिक भास्कर और जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार से इंटरनेशनल एजुकेशन एंड कॅरिअर फेयर शुरू हो गया है। इस फेयर में मोटिवेशनल स्पीकर विजय बत्रा और मैनेजमेंट गुरु एन. रघुरामन कॅरिअर के बेहतर ऑप्शन बताएंगे। कार्यक्रम में एसकेआईटी सह-प्रायोजक और निम्स यूनिवर्सिटी सहयोगी हैं। फेयर में प्रवेश निशुल्क दिया जाएगा। इसका समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक रहेगा। जानिए क्या चल रहा है यहां…
कैसे करें अपनी नॉलेज अपडेट, एजूकेशन के बेहतर ऑप्शन देने के लिए शुरू हुआ भास्कर फेयर
– बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले दैनिक भास्कर के इंटरनेशनल एजुकेशन कॅरिअर एंड फेयर में एजुकेशन, बिजनेस, प्रोफेशन और रोजमर्रा की जिंदगी का पूरा मैनेजमेंट जान सकते हैं।
– इस फेयर में मैनेजमेंट गुरु आपकी नॉलेज को अपडेट करेंगे।
– ऐसे ही सफलता के मंत्र शुक्रवार को मोटिवेशनल स्पीकर्स स्टूडेंट्स से साझा करेंगे।
 
यह है फेयर का पूरा कार्यक्रम
– कार्यक्रम के पहले दिन मोटिवेशनल स्पीकर विजय बत्रा शुक्रवार शाम 6 बजे सफलता के अनमोल रत्न के कुछ सीक्रेट्स स्टूडेंट्स के साथ साझा करेंगे।
– वे तीन चीजों पर स्टूडेंट्स को फोकस रहना सिखाएंगे। पहला, एजुकेशन और नॉलेज को जितना हासिल कर सकते हैं करें। दूसरा, किसी भी चीज के प्रति सकारात्मक रवैया रखें और तीसरा, स्कूल से यूनिवर्सिटी में एंट्री मिलने पर जो फ्रीडम मिलती है उसे कैसे मेंटेन रखें।
– दूसरे दिन मैनेजमेंट गुरु एन.रघुरामन ‘कॅरिअर इन कमिंग एरा’ पर स्टूडेंट्स के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे। वे स्टूडेंट्स को बताएंगे कि संवेदनशील रहेंगे तो प्रॉब्लम को पहचान पाएंगे और यह पहचान सके तो कोई भी समाधान निकालने में सक्षम बन सकेंगे।
– दूसरी जरूरी बात यह है कि भीड़ में खुद को अलग दिखाने और बनाने के लिए जनरल नॉलेज मजबूत होनी चाहिए। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक एप्टिट्यूट टेस्ट पेपर का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

पुरस्कार के अवसर भी
– कार्यक्रम में विजेताओं को प्राइज दिए जाएंगे।
– फेयर के सह-प्रायोजक स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान-जयपुर, एसोसिएट पार्टनर निम्स यूनिवर्सिटी, गिफ्ट पार्टनर टीटू प्रिंट्स, लोन पार्टनर एसबीआई, आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी, आनंद कॉलेज, महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अमेटी यूनिवर्सिटी, मणिपाल यूनिवर्सिटी, बैनिट यूनिवर्सिटी, यूईएम, बियानी गर्ल्स कॉलेज, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, वीआईटी कॉलेज, जेकेएलयू यूनिवर्सिटी, कम्प्यूकॉम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज, मैरिटो इंस्टीट्यूट, जीआईटी, जेएनयू, कौटिल्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, रेफल्स यूनिवर्सिटी, महर्षि अरविंद यूनिवर्सिटी, निम्स यूनिवर्सिटी, इक्फाई यूनिवर्सिटी, आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज और स्टाइल एंड सिजर्स हैं।
– बदलते समय के अनुसार फेयर में ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग कोर्सेज, मेडिकल, मैनेजमेंट, फाइनेंस के साथ नए इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्सेज की जानकारी भी दी जाएगी। लॉ, डिजाइन, एनिमेशन, जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन, होटल हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, स्किल डवलपमेंट वोकेशनल कोर्सेज के बारे में विशेषज्ञ जानकारी देंगे।
– एंट्री फ्री रखी गई है। शाम 5:15 बजे दीप प्रज्ज्वलन में बतौर मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा और विशिष्ट अतिथि एसबीआई जयपुर के चीफ जनरल मैनेजर विजय रंजन, वाइस चेयरमैन जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी अमिल अग्रवाल चेयरमैन एसकेआईटी सूरजाराम मील शामिल होंगे। फेयर सुबह 11:00 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा।
पहले दिन के अट्रेक्शन
– मोटिवेशनल स्पीकर विजय बत्रा सफलता के अनमोल रत्न के कुछ सीक्रेट्स स्टूडेंट्स के साथ साझा करेंगे।
– स्टूडेंट्स के लिए दोपहर 3 बजे से एप्टिट्यूट टेस्ट पेपर का आयोजन किया जाएगा।
– शाम5:15 बजे फेयर का उद्घाटन।

Related Articles

Back to top button