स्पोर्ट्स

जीत रखेगी चेन्नइयन और गोवा की प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा

वास्को: एफसी गोवा और चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में शीर्ष चार की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बुधवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेले जाने वाले करो या मरो मुकाबले में भिड़ेंगे।

मुंबई सिटी एफसी से हारने के बाद चेन्नइयन अंक तालिका में आठवें स्थान पर लुढ़क गई है। पूर्व चैम्पियनों के 15 मैचों में 19 अंक हैं। उससे एक पायदान नीचे गोवा नौवें स्थान पर है। वो पिछले पांच मैचों से जीत से दूर है और उसके 15 मैचों में 15 अंक हैं। गोवा को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने शेष पांचों मैच जीतने होंगे।

ये दोनों ही टीम जानती हैं कि उनकी किस्मत एक बारीक धागे पर अटकी हुई है और बुधवार को जीत उनके ऊपर चल रही टीमों को चुनौती देने के लिए जरूरी है। इस सीजन में ये दोनों ही टीमें गोल करने के लिए संघर्ष कर रही है और इसका मूल कारण अपने अवसरों को गोल में बदलने में असमर्थता है। गोवा और चेन्नइयन का गोल करने का औसत सबसे खराब (6.95) है और इस मामले में गोवा (8.12) दूसरी खराब टीम है। इस सीजन में अब तक 20 गोल से कम दागने वाली चार टीमों में ये दोनों शामिल हैं।

चेन्नइयन के कोच बोजिदार बांदोविक ने कहा, “हमें कोशिश करते रहने की जरूरत है। पिछले मैच में हमने अपने पैरों में गेंद के साथ और बिना किसी दबाव के बहुत सारी गलतियां कीं। लेकिन हमने अच्छी चीजें भी कीं और लड़कों ने मैदान पर सबकुछ झोंक दिया।” कोच ने बताया, “चेन्नइयन को अगले मैच में डिफेंडर साजिद धोत और फॉरवर्ड व्लादिमीर कोमान की सेवाएं नहीं मिलेंगी। ये वो खिलाड़ी हैं, जो अगला मैच नहीं खेलेंगे।”

ये दोनों टीमें ही गोल करने के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों पर बुरी तरह से निर्भर रही है और दोनों तरफ भारतीयों को भी अच्छा करने की जरूरत है। गोवा के कोच डेरिक परेरा ने कहा, “अब हम प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। यहां स्थिति में सुधार हुआ है और मुझे टीम में काफी सकारात्मक भावनाएं दिखाई दे रही हैं। खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है जब पूरा दल कल के लिए उपलब्ध है।”

पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें आपसी में भिड़ीं थीं, तो गोवा ने चेन्नइयन को 1-0 से हराया था।

Related Articles

Back to top button