राज्यस्पोर्ट्स

बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हरियाणा के 11 मुक्केबाजों ने ली सेमीफाइनल में एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क : सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही चौथी युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व विजेता गीतिका की अगुवाई में हरियाणा के 11 मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ली. गीतिका (48 किग्रा) ने टूर्नामेंट में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा है.

गीतिका ने आखिरी-8 दौर के बाउट में दिल्ली की संजना पर 5-0 से जीत हासिल की. गीतिका ने अपनी ख्याति के साथ न्याय करते हए पूरे मैच के दौरान जोरदा आक्रमण और परिपक्वता का बेहतरीन संयोजन पेश किया. गीतिका सेमीफाइनल में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की रागिनी उपाध्याय से भिड़ेंगी. लाइट फ्लाईवेट 50 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में, हरियाणा की तमन्ना ने चंडीगढ़ की काजल के खिलाफ घूंसे की झड़ी के साथ मैच शुरू किया.

ये भी पढ़े : राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : गीतिका व बिश्वामित्र क्वार्टर फाइनल में

रेफरी ने दूसरे दौर के शुरू में मैच रोक और काजल पर पूरी तरह हावी तमन्ना को चैंपियन घोषित किया. सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले हरियाणा के बाकी के 9 मुक्केबाज नीरू (52 किग्रा), नेहा (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), खुशी (63 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा), स्नेहा (75 किग्रा), निधि (81 किग्रा) और दीपिका (+81 किग्रा) हैं.

चंडीगढ़ की नेहा (48 किग्रा) और पंजाब की सुविधा (50 किग्रा) ने भी क्रमश: पश्चिम बंगाल की मोनिका मल्लिक और तमिलनाडु की दिलसाद बेगम के खिलाफ बेहतरीन जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री ली है. इस बीच पुरुष वर्ग में, 2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिश्वामित्र चोंगथम (51 किग्रा) की अगुवाई में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के मुक्केबाजों ने अपना दबदबा बनाया.

एएससीबी के 3 मुक्केबाज सेमीफाइनल में आये हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अन्य दो एसएससीबी मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश और विक्टर सिंह (54 किग्रा) हैं. देशभर से 479 मुक्केबाज युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में भाग ले रहे हैं. कोरोना की वजह से एक वर्ष से भी ज्यादा टाइम तक भारत में मुककेबाजी इवेंट्स नहीं हो सके थे. ये भारत में खेले जाने वाला पहला घरेलू मुक्केबाजी कार्यक्रम है.

इस यूथ इवेंट के बाद जूनियर बॉयज़ नेशनल चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण और जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण होगा, जिसकी मेजबानी 26 से 31 जुलाई तक होगी. यूथ और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप मुक्केबाजों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर देती है क्योंकि इसके माध्यम से 2021 एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए मुक्केबाजी टीम का चयन होगा. 2021 एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होगी.

Related Articles

Back to top button