महिला बिग बैश लीग : सिडनी थंडर दूसरी बार विजेता, मेलबर्न स्टार्स हारी
स्पोर्ट्स डेस्क : उम्दा गेंदबाजी के साथ हीदर नाइट (नाबाद 26 रन) की पारी से सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से मात देकर खिताब जीता. मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 86 रन बना सकी. जवाब में सिडनी थंडर ने 13.4 ओवर में जीत के लिए जरुरी रन बना लिए.
मेलबर्न स्टार्स पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन टीम ने 37 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. कैथरीन ब्रंट ने नाबाद 22, एनाबेल सदरलैंड ने 20, कप्तान मेग लैनिंग ने 13 और नताली शिवर ने 11 रन जोड़े जबकि मेलबर्न टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नही पार कर सका. सिडनी थंडर से शबनम इस्माइल ने 12 रन देते हुए 2 विकेट झटके और सैमी जो जॉनसन को भी 2 विकेट मिले. सामंथा बेट्स, हनाह डार्लिंगटन, लॉरेन स्मिथ और हीथर नाइट ने 1-1 विकेट लिये.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर की ओर से राचेल ट्रेनामैन ने 26 गेंदों पर 5 चौकों से 23 और कप्तान हेन्स ने 17 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के से नाबाद 21 रन जोड़े. वही हीदर नाइट ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के से नाबाद 26 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. मेलबर्न टीम से कैथरीन ब्रंट, एलना किंग और टेस फ्लिंटॉफ को 1-1 विकेट मिला सिडनी की शबनम इस्माइल इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनी. बताते चले कि सिडनी थंडर की टीम 2015-16 में सिडनी सिक्सर्स को मात देकर पहली बार चैंपियन बनी थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।