राजस्थानराज्यव्यापार

हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों में कामगारों का टूल डाउन

हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों में कामगारों का टूल डाउन

उदयपुर: उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी खनन कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों में बुधवार को कामगारों ने टूल डाउन कर दिया है।

हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन की ओर से जारी की गई अपील में फिलहाल बुधवार का ही टूल डाउन है और मांगें नहीं माने जाने पर 25 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है।

वर्कर्स एसोसिएशन सहित हिन्दुस्तान जिंक के कामगारों के अन्य संगठनों ने भी इसका समर्थन किया है और पूरे संभाग में खदानों में कार्य सुबह से बंद है। इस सम्बंध में जिंक प्रबंधन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े:  अफगानिस्तान : प्रमुख अलकायदा कमांडर फराह प्रांत में मारा गया – Dastak Times 

हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के सदस्य के.एस. शक्तावत की ओर से की गई अपील में कहा गया है कि जिंक प्रबंधन लगातार कामगारों के प्रति दमनकारी नीति अपना रहा है।

फेडरेशन ने अपना 14 सूत्रीय मांगपत्र भी जारी किया है। इस मांग पत्र में स्थायी कामगारों के लिए लाइन आफ प्रमोशन रूल्स, टीए, मेडिकल, कुशल श्रेणी वेतन एक जुलाई 2018 से देने, कोरोना महामारी की लाॅकडाउन अवधि का ठेकेदारों द्वारा पूर्ण भुगतान, इस दरमियान निकाले गए श्रमिकों को पुनः रोजगार, कोरोना एकांतवास के दौरान का भुगतान, संविदा श्रमिकों को पूरे कार्यदिवस का रोजगार, खदानों की गहराई में कामगारों के स्वास्थ्य के मद्देनजर डीजल के बजाय विद्युत चलित मशीनों का रूपांतरण, लैड प्लांट में कार्यरत श्रमिकों की समुचित स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी, अन्य प्लांट में भी स्वास्थ्य मुआवजा राशि, स्वास्थ्य बीमा, श्रमिक श्रेणी के कार्य इंजीनियरों से कराने के बजाय श्रमिकों से ही कराने, विदेशी श्रमिकों को हटाकर स्थानीय को रोजगार देने, प्रोडक्शन इंसेंटिव पुनः लागू करने, 2019-20 का बोनस फेडरेशन से वार्ता कर भुगतान करने आदि की मांगें शामिल हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button