स्पोर्ट्स

World Cup 2023-कपिल देव ने वर्ल्ड कप से पहले इस भारतीय स्टार पर जताई चिंता, जानिए क्‍या कहा

मुंबई : आईसीसी (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होगा। मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

भारत की 15 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया 10 साल से जारी आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की फिराक में होगी। हालांकि, कई स्टार क्रिकेटर के चोटिल होने से भारतीय खेमा फिलहाल थोड़ा चिंतित है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर कई महीनों से भारतीय टीम के लिए एक्शन में नहीं हैं। विकेटीकपर ऋषभ पंत भयानक कार एक्सीडेंट के चलते बाहर हैं। केएल राहुल आईपीएल 2023 में चोटिल हो गए थे।

भारतीय टीम एक तरफ जहां कई खिलाड़ियों के चोट के इश्यू से जूझ रही है तो दूसरी तरफ 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने एक और स्टार खिलाड़ी को लेकर चिंता जताई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। कपिल का कहना है कि हार्दिक को लेकर हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं वह चोटिल ना हो जाएं। बता दें कि हार्दिक ने पिछले साल आईपीएल में पीठ की चोट के बाद शानदार वापसी की और फिर भारत की सीमित ओवर टीम में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने कई टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया।

हालांकि, हार्दिक ने गेंदबाजी करने को लेकर कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। वनडे की बात तो छोड़ ही दें उन्होंने कई टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी ओवर का कोटा कंप्लीट नहीं किया। कपिल देव ने भारतीय टीम में चोट के मसले पर कहा कि इंजरी हर खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा है। मुझे उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा। मुझे हमेशा हार्दिक पंड्या को लेकर डर लगा रहता है। वह बहुत जल्दी चोटिल हो जाते हैं। अगर सभी खिलाड़ी फिट और ठीक हैं तो भारत एक कॉम्पैक्ट टीम बन सकती है।”

कपिल ने इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल के बीच स्विच को कुछ समय के लिए रोकने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू कर देना चाहिए। कपिल ने कहा, ”देखिए, यह वर्ल्ड कप चार साल बाद आता है तो ऐसे में आपको तैयार रहना होगा। हमें मैच प्रैक्टिस की जरूरत है। हमें अधिक वनडे मैच खेलने की जरूरत है।”

Related Articles

Back to top button