BREAKING NEWSस्पोर्ट्स

विश्व कप कुंगफू: भारतीय कुंगफू टीम के नाम सात स्वर्ण सहित 11 पदक

लखनऊ: भारतीय कुंगफू टीम ने गत 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक थाईलैंड के फुकेट द्वीप में सातवा विश्व कप कुंगफू प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित 11 पदक अर्जित किए. भारत से खेलते हुए संस्कृति त्रिपाठी (यूपी) ने सब जूनियर 8 से 10 आयु वर्ग की सांडा प्रतियोगिता के 35 किलो वर्ग में नेपाल की गुना सौंदर्य लामा को हराकर पहला स्थान हासिल किया. आकाश आनंद (यूपी) ने जूनियर बेयर हैण्ड इवेंट में  1 पॉइंट 8.46 अंक प्राप्त करके पहला और जूनियर कैटेगरी की लंबी तलवारबाजी में 8.63 अकं लेकर पहला स्थान प्राप्त किया. इसके बाद आकाश ने छोटी तलवारबाजी स्पर्धा में 8 पॉइंट 63 अंक लेकर के पहला स्थान प्राप्त किया.
भारत से खेलते हुए जूनियर गर्ल्स में खुशी (यूपी)  ने शाओलिन क्वान स्पर्धा में 7.82 अंक ले कर पहला स्थान प्राप्त किया. खुशी ने छोटी तलवारबाजी स्पर्धा में 8.4अंक ले कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. वही मास्टर्स महिला कैटेगरी में मंजू (यूपी) ने यांग स्टाइल ताइची क्वान 8 .42 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया.
सीनियरपुरुष वर्ग में तेलंगाना के मनोज कुमार ने क्वान शू स्पर्धा में 8.15 अंक के साथ पहला और पुश हैंड मूविग स्पर्धा में सौमित्र हरिनारायण (तेलंगाना) ने 75 किलो स्पर्धा में दूसरा और क्वान शू पुरुष वर्ग में विनोद कुमार ने 8.26 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. सांडा प्रतियोगिता में गणेश ककाडे ने 50 किलो पुरुष स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया.

 


Related Articles

Back to top button