मेरी सेहत की चिंता करते हैं कुछ लोग, दिखाऊंगा ताकत; भाजपा पर बरसे उद्धव ठाकरे
मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बीते साल नवंबर में स्पाइन सर्जरी कराने के बाद से पहली बार रविवार को नजर आए। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने इस दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोला। कभी अपनी साझीदार रही भाजपा पर बरसते हुए उद्धव ने कहा कि हमने ही इन्हें 25 सालों तक पोषित किया और यह दुर्भाग्यूपर्ण था। उन्होंने कहा कि हमने इनके साथ मिलकर अपने 25 सालों को गंवा दिया। इस मौके पर उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एनसीपी और कांग्रेस के लोगें के साथ मिलकर संस्थाओं के निर्माण का काम करें।
स्पाइन सर्जरी के बाद से उद्धव ठाकरे राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहे हैं। इस पर भाजपा हमला भी करती रही है कि यदि उनकी सेहत खराब है तो वह किसी और को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं जल्दी ही बाहर निकलूंगा और पूरे महाराष्ट्र का दौरा करूंगा। मैं विरोधियों को भगवा रंग की ताकत दिखाऊंगा, जो मेरी सेहत को लेकर चिंतित हैं। जैसे केयरटेकर सरकारें होती हैं, वे केयरटेकर विपक्ष हैं और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।’ उद्धव ठाकरे ने कहा कि अफसोस है कि हम 25 सालों तक उनके साथ रहे। भाजपा के हिंदुत्व को भी उन्होंने छलावा बताते हुए कहा कि वह सिर्फ सत्ता का प्रदर्शन है।
अमित शाह पर उद्धव ठाकरे का सीधा हमला
सीधे होम मिनिस्टर अमित शाह पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह पुणे आए थे और हमें अकेले लड़ने की चुनौती दी थी। हमें उनके चैलेंज को स्वीकार किया। दशहरा की रैली में मैंने उनके चैलेंज को स्वीकार करने की बात कही थी। यदि आपके पास साहस है और कार्यकर्ताओं की ताकत है तो फिर आप किसी ईडी या अन्य एजेंसी से नहीं डरते। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ‘यूज एंड थ्रो’ की पॉलिसी अपनाती है।
भाजपा को याद दिलाई, बालासाहेब ठाकरे की बात
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम हिंदुत्व नहीं छोड़ेंगे। हमने भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ा है, लेकिन हिंदुत्व नहीं छोड़ा। लेकिन बालासाहेब ने भाजपा से कहा था कि आप देश को संभालो। हम महाराष्ट्र की चिंता करेंगे। लेकिन उन्होंने विश्वासघात किया और हमें ही खत्म करने का प्रयास करने लगे। हमने उन्हें कई सालों तक झेला। लेकिन वे जैसे ही जीते, उन्होंने इस्तेमाल करो और फेंको की नीति अपना ली।’