मध्य प्रदेशराज्य

आंगनबाड़ी केंद्र खेड़ीपुरा में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह

नई दिल्ली : खिरकिया की आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 2, खेड़ी पुरा में विश्व स्तनपान सप्ताह का कार्यक्रम आयोजि किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड की सभी गर्भवती महिलाएं केंद्र पर मौजूद थी। इन सभी महिलाओं को सुपरवाइजर कविता चौधरी द्वारा समझाइश दी गई कि 6 माह तक सिर्फ बच्चे को मां का ही दूध पिलाना है। ऊपरी कुछ भी नहीं देना है।

मां के दूध में ही सब कुछ मिलता है, कैल्शियम प्रोटीन वसा और काबोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है। जो बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसे चेस्ट फिडिंग करा देना चाहिए। मां का पहला गाडा पीला पदार्थ होता है जो कोलोस्ट्रम कहलाता है। वह बच्चे के लिए लाभदायक होता है जो बच्चे के शरीर में पहुंचकर बच्चे को बीमारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।

मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है। यह स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त 2022 तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में वार्ड की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जरा खान एवं सहायिका रेनू श्रीवास उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button