डब्ल्यूटीसी फाइनल : इस गेंद से खेला जाएगा भारत-न्यूज़ीलैंड का मैच
स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन 18 जून को होगा. इस टूर्नामेंट के लिये न्यूज़ीलैंड ने पहले ही जगह बना ली है. हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को टेस्ट सीरीज में मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी. टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था. विराट की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एक पारी और 25 रनों से चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की थी.
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मैच में ड्यूक्स ब्रांड गेंद इस्तेमाल होगी. वैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में पहले लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था. लेकिन अब ये साउथम्पटन में हो सकता है. आईसीसी ने अभी इस बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया था लेकिन क्रिकेट की विश्व संस्था इस सप्ताह इस बारे में ऐलान कर सकती है.
ये भी पढ़े : इंग्लैंड के इस शहर में होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल, गांगुली ने किया खुलासा
दरअसल कोरोना की वजह से प्रतिबंधों के मद्देनजर आईसीसी फाइनल लॉर्ड्स की बजाए एजेस बॉल स्टेडियम में कराने पर विचार कर रही है. वैसे भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से मात देकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची थी जबकि न्यूजीलैंड पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चूका है. दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून तक फाइनल मैच होगा. इस मैच के लिये 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है. बताते चले कि अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर इसे विश्व कप के फाइनल जैसा बताया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos