WWE के बॉस की बेटी है इस रेसलर की वाइफ, जीता है ऐसी शानदार लाइफ
स्पोर्ट्स: WWE के स्टार रेसलर Triple H आज (27 जुलाई) अपना 48th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका असली नाम पॉल माइकल लेवेस्क्यू है और एक बेहद खास वजह से उन्हें ‘ट्रिपल एच’ कहा जाता है। दरअसल उनका रिंग नाम ‘हंटर हर्ट्स हेल्म्स्ले’ है, जिसके शुरुआती तीन अक्षरों की वजह से उन्हें ट्रिपल एच कहा जाता है। लेवेस्क्यू प्रोफेशनल रेसलर होने के अलावा बिजनेस एक्जक्यूटिव भी है। इसके अलावा वे WWE के लाइव इवेंट्स और क्रिएटिविटी के एक्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ऑफ टेलेंट भी हैं। WWE के बॉस की बेटी से की शादी…
ट्रिपल एच की वाइफ का नाम स्टेफनी मैकमहोन है, जो कि WWE की प्रमोटर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वे WWE CEO और अरबपति बिजनेसमैन विन्से मैकमहोन की बेटी है।
इन दोनों की लव स्टोरी साल 2000 में शुरू हुई थी। स्टेफनी और ट्रिपल एच की शादी 25 अक्टूबर 2003 में हुई थी। इनकी तीन बेटियां हैं। जिनके नाम मर्फी क्लेरे, ऑरोरा रोज और वॉन इवलिन है।
इससे पहले तक ट्रिपल एच का अफेयर फेमस रेसलर चाइना के साथ था। लेकिन एक खास वजह से उन्होंने चाइना से ब्रेकअप कर लिया।
इसलिए छोड़ दिया था गर्लफ्रेंड को
स्टेफनी के साथ शादी से पहले लंबे समय तक ट्रिपल एच का अफेयर WWE की स्टार रेसलर चाइना के साथ रहा। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन एक बात को लेकर दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई और इसी दौरान स्टेफनी ट्रिपल एच के करीब आ गई।
ट्रिपल एच को बच्चे काफी पसंद हैं, लेकिन चाइना को बच्चे पसंद नहीं थे और वे बच्चे नहीं चाहती थीं। इसके अलावा उनके करीबियों का कहना है कि WWE से फ्री टाइम मिलने पर ट्रिपल एच जब उनके पैरेंट्स और भाई-बहनों के साथ वक्त बिताते थे, वो भी चाइना को पसंद नहीं था।
धीरे-धीरे ट्रिपल एच और स्टेफनी एक दूसरे के काफी करीब आ गए। तब इसी दौरान चाइना ने अपने कई दोस्तों को बताया था कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड की ब्रीफकेस से एक लवलेटर मिला है जो स्टेफनी ने उन्हें लिखा था।
सबसे ज्यादा कमाने वाले रेसलर्स में से एक
ट्रिपल एच दुनिया के सबसे अमीर रेसलर्स में से एक हैं। एक अमेरिकी मैगजीन के मुताबिक साल 2017 में उनकी नेट वर्थ करीब 25 मिलियन डॉलर (1.6 अरब रुपए) है। जो अन्य WWE रेसलर्स जैसे अंडरटेकर (17 मिलियन) और मिक फोले (18 मिलियन) के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
वहीं उनकी वाइफ की नेटवर्थ भी करीब 25 मिलियन डॉलर ही है। वहीं उनके शेयर्स की वेल्यू करीब 77.6 मिलियन डॉलर है।
सारी कमाई मिलाकर इस रेसलर ने पिछले साल करीब 3 मिलियन डॉलर (19 करोड़ रुपए) कमाए। जिसमें उनकी सैलरी (6 लाख डॉलर) के अलावा प्रॉफिट शेयर और अन्य कमाई भी शामिल है।
ऐसे हुई थी रेसलिंग करियर की शुरुआत
ट्रिपल एच का जन्म अमेरिका के न्यू हैम्पशायर के नाशुआ में हुआ था। उन्होंने पांच साल की उम्र में पहली बार रेसलिंग देखी थी। बचपन से ही उन्होंने रेसलर बनने का सोच लिया था।
14 साल की उम्र में उन्होंने बॉडी-बिल्डिंग करना शुरू कर दिया था। ताकि वे प्रोफेशनल रेसलर्स की तरह दिख सकें। इसके लिए वे जिमिंग के साथ साथ बेसबॉल और बास्केटबॉल भी खेला करते थे।
1987 में ग्रेजुएशन करने के साथ ही उन्होंने कई बॉडी-बिल्डिंग कॉम्टिशन्स में हिस्सा लेना भी शुरू कर दिया था। 1988 में 19 साल की उम्र में वे मिस्टर टीनेज बन गए थे।
– उनके प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत साल 1992 में हुई, जब उन्होंने कोवाल्स्की रेसलिंग स्कूल में एडमिशन लिया।