अजब-गजबफीचर्ड

XIAOMI के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ !

xiaomi ने मी मैक्स स्मार्टफोन को पिछले साल ठीक इसी महीने में लांच किया था, कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के एक साल के पुरे हो जाने पर अपने इस स्मार्टफोन के सेल आंकड़े को सार्वजनिक करते हुए बताया कि अब तक इस स्मार्टफोन को 30 लाख से भी अधिक यूनिट को बेचा जा चूका है.

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

XIAOMI के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ !

xiaomi के सीईओ ली जून ने इस स्मार्टफोन के सेल आकड़ो का खुलासा किया है. अगर प्लेफुल एंड्राइड की रिपोर्ट की बात की जाये तो कंपनी ने 15 लाख xiaomi मी मैक्स स्मार्टफोन बेचने में कामयाब हुई है. कंपनी के सीईओ ली जून ने इन आकड़ो का खुलासा गुरुवार को xiaomi मी मैक्स 2 के लांच होने के दौरान किया.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी के पेट में मिला जहर, हॉस्पिटल में हुई भर्ती … मचा हडकंप

xiaomi के अपग्रेड वर्जन को xiaomi  मी मैक्स 2 नाम दिया हुआ है. इसके अलावा चीनी साइट जेडी डॉट कॉम और टीमॉल की बात करे तो यह बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन सबसे लोकप्रिय हैंडसेट के मामले में लोकप्रिय रहा. xiaomi मी मैक्स 2 स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में पेश किया गया जिनका वर्गीकरण इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता के आधार पर किया. 

Related Articles

Back to top button