ज्ञान भंडार

धनतेरस पर तीन सरल उपायों से यमराज देंगे शुभ आशीष!

जीवनशैली : दीपावली से पहले धनतेरस पर सबसे पहले घर के प्रमुख द्वार की देहरी पर कोई भी अन्न साबूत गेहूं या चावल आदि की ढेरी बनाकर/बिछाकर रखें। फिर उस पर एक अखंड दीपक रखें। मान्यता है कि इस प्रकार दीपदान करने से यम देवता के पाश और नरक से मुक्ति मिलती है।
— घर के मुख्य द्वार पर यम के लिए आटे का दीपक बनाकर अनाज की ढेरी पर रखें।
— रात को दक्षिण दिशा में घर की स्त्रियां बड़े दीपक में तेल डालकर चार बत्तियां जलाएं।
— एक दीपक घर के मंदिर में जलाकर जल, रोली, चावल, गुड़, फूल, नैवेद्य आदि सहित यम का पूजन करें।

यमराज का मंत्र
‘मृत्युना दंडपाशाभ्याम्‌ कालेन श्यामया सह।
त्रयोदश्यां दीपदानात्‌ सूर्यजः प्रयतां मम।

Related Articles

Back to top button