व्यापार

Yes Bank: आज से मिलने लगेंगी बैंक की सभी सुविधाएं, एक भी शेयर नहीं बेचेगा SBI

नई दिल्ली: यस बैंक (Yes Bank) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बैंक ने कहा कि अब तक केवल 1/3 ग्राहकों ने 50 हजार रुपये निकाले हैं। यस बैंक ने कहा है कि उसके एटीएम, ब्रांच में जरूरत के मुताबिक पैसे हैं। बैंक को अतिरिक्त बाहरी लिक्विडिटी की भी जरूरत नहीं है। बैंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ग्राहकों की शंकाओं का समाधान किया गया है।

SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि 3 साल तक SBI बैंक का एक भी शेयर नहीं बेचेंगे। NEFT, RTGS IMPS बुधवार से शुरू हो जाएगी। बैंक के चेयरमैन की ओर से बताया गया कि 8 बैंकों का निवेश यस बैंकों की मजबूती दिखाता है। SBI के अलावा दूसरे बैंकों ने यस बैंक में 10 हजार करोड़ रुपये निवेश किया है। यस बैंक के नए गठित बोर्ड के अगले एमडी और सीईओ ने कहा कि बैंक के ऊपर से बुधवार शाम को सभी मोरेटोरियम हट जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि यस बैंक बुधवार, 18 मार्च को शाम 18:00 बजे से पूर्ण बैंकिंग सेवाओं को फिर से शुरू करेगा। आप 19 मार्च से पूरे भारत में हमारी 1,132 शाखाओं में से किसी में भी जाकर बैंकिंग कामकाज कर सकते हैं। बैंक की ओर से बताया गया कि सभी एटीएम में पर्याप्त कैश हैं और ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button