रंग लाई योगेश कठुनिया की कड़ी मेहनत, डिस्कस थ्रो F56 में जीता सिल्वर
टोक्यो पैरालंपिक में सोमवार का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में गोल्ड जीताकर दिन की अच्छी शुरुआत की। उसके थोड़ी ही देर बाद डिस्कस थ्रो F56 में योगेश कठुनिया ने सिल्वर मेडल हासिल किया। योगेश के कठोर परिश्रम कर जीतने के बाद खिलाड़ी के परिवार वाले हरियाणा के बहादुरगढ़ में जश्न मना रहे हैं।
इस बीच योगेश कठुनिया की मां मीना देवी ने कहा, ‘सिल्वर मेडल ही मेरे लिए गोल्ड मेडल है। देश के लिए गोल्ड मेडल लाना बड़ी बात है। तीन साल तक वह व्हीलचेयर में रहा। मेहनत के लिए वह कभी पीछे नहीं हटता है।’
टोक्यो पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने के बाद योगेश कठुनिया ने कहा ‘मैंने सिल्वर मेडल जीता है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा। मैं अपनी मां और आईसीआई (पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया) को धन्यवाद करना चाहता हूं।’
डिस्कस थ्रो F56 में सिल्वर मेडल हासिल करने के बाद खिलाड़ी योगेश कठुनिया के घर बहादुरगढ़ में उनके परिवारजनों और रिश्तेदारों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। पूरा परिवार गाजे-बाजों की धुन पर नाच कर उनकी जीत का जश्न मना रहा है। उनकी इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी है।