उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने में योगी सरकार बेअसर : प्रियंका

लखनऊ,18 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार को घेरते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि तमाम दावों के बावजूद राज्य के 25 जिलों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुयी है जबकि एक जिले तो यह बढ़ोत्तरी एक हजार फीसदी तक पहुंच गयी है। प्रियंका ने शनिवार को ट्वीट किया ”लगभग तीन महीने के लॉकडाउन, सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। यूपी के तीन जिलों में 200 प्रतिशत, तीन में चार सौ प्रतिशत और एक जिले में 1000 फीसदी से ऊपर की उछाल आई है।

कांग्रेस महासचिव ने ‘कोरोना का कहर सरकार बेअसर हेडिंग लगाकर बार चार्ट डायग्राम के जरिये विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों को दर्शाया है। चार्ट के अनुसार झांसी में जून महीने में 193 मामले सामने आये थे जबकि एक से 17 जुलाई के बीच वहां 794 नये केस प्रकाश में आये। इसी तरह लखनऊ में एक से 17 जुलाई के बीच 2248, गोरखपुर में 580,बलिया में 539 नये मामले पाये गये।

उन्होंने लिखा ” खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई। हमें इसी बात का डर था इसलिए शुरू में ही हमने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम टेस्टिंग की बात उठाई थी। प्रियंका ने सिलसिलेवार ट्वीट के अंत में लिखा ”आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह ह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

Related Articles

Back to top button