विधानसभा में हंगामे के बीच योगी सरकार ने पेश किए 17 विधेयक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आज तीसरे दिन शनिवार को विपक्ष के हंगामे के बीच बीजेपी सरकार ने 17 विधेयक पेश किए। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई। विपक्ष के सदस्य कोरोना संक्रमण और कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगे। वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायक शोर मचाते वेल में भी आ गये।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने यद्यपि हंगामा कर रहे विधायकों को समझाया और उन्हें कोरोना के चलते शारीरिक दूरी के प्रोटोकाल का याद भी दिलाया लेकिन विपक्ष के सदस्य नहीं माने। ऐसे में अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
सदन की कार्यवाही जब दोबारा प्रारम्भ हुई तो विपक्ष के सदस्य फिर हंगामा करने लगे। इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने आपत्ति की। फिर हंगामे के बीच ही सरकार की तरफ से 17 विधेयक सदन के पटल पर रखे गए।
गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को शुरु हुआ। लेकिन प्रथम दो दिन दिवंगत सदस्यों को श्रऋांजलि देकर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। आज शनिवार को छुट्टी के दिन भी सदन की कार्यवाही चल रही है। लोगों का कहना है कि ऐसा लंबे समय बाद हो रहा है। आम तौर पर शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण सदन की बैठकें नहीं होती है लेकिन कभी-कभी विशेष परिस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष बैठक बुला सकते हैं। करीब एक दशक पहले केसरी नाथ त्रिपाठी जब विधानसभा अध्यक्ष थे, उस समय उन्होंने भी कुछ मौकों पर शनिवार को सदन बुलाया था।
अध्यादेश जो प्रस्तुत हैं
- उप्र लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश, 2020
- उप्र मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध) (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र मूल्य संवॢधत कर (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र माल और सेवा कर (तृतीय संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र विशेष सुरक्षा बल अध्यादेश, 2020
- उप्र स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र राज्य विधान मंडल (सदस्यों की उपलब्धियां और पेंशन) (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र आकस्मिकता निधि (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश, 2020
- उप्र औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, प्रयागराज अध्यादेश, 2020
- उप्र गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र गन्ना (पूॢत तथा खरीद विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश, 2020
- उप्र कृषि उत्पादन मंडी (संशोधन) अध्यादेश, 2020