उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

योगी मॉडल का वार, यूपी में थमी कोरोना रफ्तार, बीते 24 घंटे में सिर्फ 12 मामले, 64 जिलों में कोई नया केस नहीं

लखनऊ: सीएम योगी (Yogi Adityanath) के मॉडल 3T मॉडल (3T Model) यानि कि ट्रेस, ट्रैक और टेस्ट के चलते यूपी में करोना (Corona Cases in UP) समाप्ति की ओर है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के सिर्फ 12 नए केस सामने आए हैं. जबकि 31 मरीज ठीकर होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है. प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत से भी कम हो गया है, वहीं रिकवरी रेट 98.7 फीसदी है.

सोमवार को प्रदेश के 28 जिलों (अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.

बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 85 हजार 793 सैम्पल की टेस्टिंग में 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 10 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गया है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी बनी हुई है. प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 369 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07 करोड़ 69 लाख 93 हजार के पार हो चुका है. आंकड़ों के मुताबिक, तकरीबन 6 करोड़ 46 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है.

Related Articles

Back to top button