राज्य

आरपीएससी सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर आउट, सुबह 9 बजे की पारी का पेपर रद्द

उदयपुर। आरपीएससी सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो गया है। जालोर से उदयपुर आ रही बस में सवार अभ्यर्थियों के पास यह पेपर मिला है। उदयपुर जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने इस बस को पकड़ा है। यह पूरा ऑपरेशन उदयपुर एसपी विकास शर्मा के नेतृत्व पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में 40 से अधिक अभ्यर्थी और पेपर सॉल्व करने वाले लोग इन्वॉल्व हैं। इनको हिरासत में ले लिया गया है। पेपर आउट होने की पुष्टि उदयपुर में परीक्षा प्रभारी एवं एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने की है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि जालोर से उदयपुर जा रही बस में कुछ लोग परीक्षा देने जा रहे हैं और उनके पास शनिवार को सुबह होने वाली पारी का पेपर है। यह इनपुट मिलने के बाद उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर इन अभ्यर्थियों को पकड़ा है। बताया गया है कि बस को बेकरिया थाना क्षेत्र में रोका गया है। इन अभ्यर्थियों की जांच की गई, उनके पास मिले पेपर को आरपीएससी से मिलान करवाया गया है। पेपर में ज्यादातर सवाल हुबहू थे। आरपीएससी को दुबारा सूचना दी गई। यह पूरी घटना गत रात से लेकर सुबह तक की है।

आरपीएससी ने रद्द किया पेपर
पेपर आउट होने की पुख्ता सूचना के बाद आरपीएससी ने सभी परीक्षा केंद्रों को संदेश भेजा कि सुबह 9 बजे होने वाली पहली पारी का पेपर निरस्त कर दिया है। किसी भी केंद्र पर पेपर नहीं बांटे जाएं। अगर पेपर बांट दिए हैं तो अभ्यर्थियों से दुबारा कलेक्ट कर लिए जाएं।पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे गिरोह में 40 से 50 लोगों के शामिल होने की आशंका है। इनमें परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साथ पेपर सॉल्व करने वाले भी शामिल हैं। एसपी विकास शर्मा जल्दी ही इस मामले का खुलासा करने वाले हैं।

वहीं भरतपुर में पुलिस ने दो डमी छात्रों को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में डमी कैंडिडेट जालौर का निवासी, करौली जिले के रहने वाले छात्र की जगह पर देने बैठा था परीक्षा, तभी असली अभ्यार्थी मौके पर पहुंचा । परीक्षक ने शक होने पर पुलिस बुलाया और दोनों को पकड़वाया । फिलहाल पुलिस दोनों छात्रों से पूछताछ की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button