टॉप न्यूज़राज्य

पत्थर खदान में विस्फोट, 3 मजदूरों की मौत, शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए

विरुधुनगरः तमिलनाडु के विरुधुनगर में बुधवार को पत्थर खदान में विस्फोट से कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और उनके अंगभंग होकर बिखर गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। विस्फोट में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद उन्हें सहायता राशि दी जाएगी।

विस्फोट के कारण खदान में धुएं और रेत का गुबार छा गया और गोदाम के तौर पर इस्तेमाल की जा रही एक इमारत तहस-नहस हो गई। पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए विस्फोट के दृश्य सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने विस्फोट की धमक महसूस की। नाराज लोगों ने खदान बंद करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरुधुनगर के पुलिस अधीक्षक के. फिरोज खान अब्दुल्ला ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब श्रमिकों ने पत्थर खदान के परिसर में भंडारण के लिए एक वाहन से विस्फोटक उतारे। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मृतकों के शव के चीथड़े उड़ गए।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि धमाका विस्फोटकों के “गलत तरीके से प्रबंधन” के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा, “उनके पास विस्फोटक लाइसेंस है, यह एक लाइसेंस प्राप्त खदान है और धमाके के संबंध में खदान से जुड़े एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।”

Related Articles

Back to top button