उ.प्र. के बिजनौर में तहसीलदार समेत तीन लोगों की गंग नहर में डूबकर मौत
बिजनौर : जिले के नजीबाबाद इलाके में एक तहसीलदार समेत तीन लोगों को गंग नहर में डूब जाने से मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि रुड़की में तैनात तहसीलदार सुनैना राणा, ओम पाल और ड्राइवर सुंदर सिंह शनिवार को नैनीताल में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रूड़की लौट रहे थे। इस बीच देर रात एसयूवी नजीबाबाद शहर से चार किलोमीटर दूर अनियंत्रित होकर एक छोटे पुल की रेलिंग तोड़कर गंग नहर गिर गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीनों की गंग नहर में डूब जाने से मृत्यु हो गयी। तहसीलदार नैनीताल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रुड़की लौट रहे थे।और लगभग रात दस बजे यह दुर्घटना हुई। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला। क्रेन की मदद से कार को भी नहर से बाहर निकाला गया।