अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

आशियाना में युवक ने आग लगाकर की आत्महत्या, उड़े चीथड़े

आशियाना में युवक ने आग लगाकर की आत्महत्या, उड़े चीथड़े

लखनऊ: लखनऊ के आशियाना इलाके के रजनीखंड में अभिषेक भारद्वाज (35) ने गुरुवार देर रात खुद को किचन में बंद कर आग लगा ली। आग की तपिश से धमाके के साथ सिलेंडर फट गया और अभिषेक की मौत हो गई।

विस्फोट से अभिषेक के चीथड़े उड़ गए। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। इसके बाद शव को बाहर निकाला।

रजनीखंड निवासी अभिषेक भारद्वाज कई सालों से अकेले रह रहे थे। गुरुवार देर रात अभिषेक ने खुद को किचन में बंद करके सिलेंडर में आग लगा ली। किचन से आग की लपटें और चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी।

तेलंगाना में कार के खंभे से टकराने से पांच की मौत

सूचना पर इंस्पेक्टर आशियाना और एसीपी कैंट बीनू सिंह मौके पर पहुंची। उधर, दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाना शुरू किया। इस बीच तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू लिया। इसके दमकल कर्मी अंदर पहुंचे। उन्होंने किचन से अभिषेक का क्षत विशत शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने पड़ताल के दौरान घर में रखी टेबल से एक सुसाइड नोट बरामद किया। एसीपी बीनू सिंह ने बताया कि अभिषेक की पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। सुसाइड नोट में उसने ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अभिषेक ने सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है। सुसाइड नोट के आधार पर सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button