स्पोर्ट्स

युवराज सिंह ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- किंग्स इलेवन पंजाब से भाग जाना चाहता था…

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवराज सिंह 2008 से 2010 तक किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा था। पूर्व ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि वह किंग्स इलेवन पंजाब टीम से भाग जाना चाहते थे और टीम का मैनेजमेंट भी उन्हें उस दौरान पसंद नहीं करता था। पंजाब में जन्मे युवी की पहली आईपीएल टीम पंजाब ही थी। युवराज ने इस टीम की कप्तानी संभाली, लेकिन बाद में श्रीलंका के कुमार संगकारा को कप्तान बना दिया गया। इसके बाद युवराज सिंह ने 2011 में पुणे वॉरियर्स का दामन थामा और इस टीम के कप्तान बने।

किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपने कड़वे अनुभव को शेयर करते हुए युवराज सिंह ने कहा, ”आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन के लिए खेलते हुए अनुभव अच्छा नहीं था। टीम के काम करने का तरीक मुझे पसंद नहीं था। मुझे बस पंजाब की टीम के आउटफिट के अलावा और किसी चीज से प्यार नहीं था।”

उन्होंने कहा, ”मैं किंग्स इलेवन पंजाब से भाग जाना चाहता था। मैनेजमेंट भी मुझे पसंद नहीं करता था। मैं जैसा कहता था, वे वैसा कुछ नहीं करते थे। और जब मैंने टीम का साथ छोड़ा तो उन्होंने उन सभी खिलाड़ियों को खरीद लिया जिनके लिए मैं उनसे कहता था। मुझे पंजाब से प्यार है, लेकिन फ्रेंचाइजी के काम करने का तरीका मुझे बिलकुल पसंद नहीं था।”

युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे हैं। युवराज ने 137 आईपीएल मैचों में 1077 रन बनाए हैं। 

Related Articles

Back to top button