राज्यराष्ट्रीय

नौकरानियों को पीटने वाले आईपीएस अफसर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में हरियाणा कैडर के एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कथित तौर पर अपनी दो नौकरानियों को पीटने और उन्हें वेतन नहीं देने के आरोप में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों घरेलू सहायिकाओं की गर्दन, कमर और हाथों पर चोट के निशान हैं। उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को हरियाणा पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है जो इस मामले को आगे देखेगी। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने दो नौकरानियों को काम पर रखने में दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी की मदद ली थी।

सूत्र ने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने उन दोनों नौकरानियों के साथ बदसलूकी की और वेतन भी नहीं दिया। सूत्र ने कहा, “नाकरानियों ने जब अपने पैसे मांगे तो उन्हें कथित तौर पर पीटा गया। एक नौकरानी किसी तरह भागने में सफल रही और दिल्ली पहुंच गई, जहां उसने दक्षिण जिला पुलिस में जीरो प्राथमिकी दर्ज कराई।”

दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद एक और नौकरानी को आईपीएस अधिकारी के घर से छुड़ाया। अब हरियाणा पुलिस ने जांच अपने हाथ में ले ली है। वे आगे की कार्रवाई का भविष्य तय करेंगे।

Related Articles

Back to top button