अंपायरों से हो गई बड़ी गलती, राजस्थान की टीम को उठाना पड़ा नुकसान
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आइपीएल 2018 का चौथा मुकाबला खेला गया। दो साल का निलंबन झेलने के बाद राजस्थान की टीम अपना पहला मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी लेकिन हैदराबाद की टीम के आगे रॉयल्स अपना रुबाब नहीं दिखा सके और उन्हे 9 विकेट से मात झेलने पड़ी। इस मैच के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायरों से एक बड़ी गलती हो गई और इस गलती का खामियाज़ा राजस्तान की टीम को चुकाना पड़ा।
अंपायरों ने की ये गलती
इस तरह फेंकी 7 गेंदें
पहली गेंद- लॉफलिन के सामने विलियमसन- कोई रन नहीं (00)
दूसरी गेंद- लॉफलिन के सामने विलियमसन- 01 रन
पांचवीं गेंद- लॉफलिन के सामने विलियमसन- 01 रन
छठी गेंद- लॉफलिन के सामने धवन- 04 रन
सातवीं गेंद- लॉफलिन के सामने धवन- 01 रन
धवन ने खेली धमाकेदार पारी
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ते हुए रॉयल्स की दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी के जश्न को फीका कर दिया। धवन ने 57 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की दमदार पारी खेली। जिसके चलते हैदराबाद ने 15.5 ओवर में एक विकेट पर 127 रन बनाकर जीत हासिल की।
मेहमान की खराब शुरुआत
इससे पहले हैदराबाद के गेंदबाजों ने मेहमान टीम को शुरुआती झटके दिए। राजस्थान के डी आर्ची शॉर्ट (04) रहाणे के साथ गफलत में रन आउट हो गए। इसके बाद कौल ने रहाणे (13) को राशिद के हाथों कैच आउट कराया। रहाणे और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी निभाई। नीलामी में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स पर सभी की नजरें थीं लेकिन उन्होंने भी टीम को निराश किया। स्टोक्स (05) बिली स्टेनलेक (1/) की गेंद पर कैच आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी (17) हालांकि एक छोर पर टिके सैमसन का अच्छा साथ निभा रहे थे लेकिन उन्हें शाकिब अल हसन ने पांडे के हाथों कैच आउट कराया। शाकिब ने इसके बाद इसी ओवर में सैमसन को आउट करके मेहमान टीम की बड़े स्कोर की उम्मीदों को धूमिल कर दिया। सैमसन अपने पचासे से चूक गए और उन्होंने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रन बनाए।