उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

अखिलेश का उत्तर प्रदेश में खेल ढांचे में सुधार का वादा

akलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में खेलों के प्रोत्साहन के लिए ढांचागत विकास एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज राज्यस्तरीय लक्ष्मण पुरस्कार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कारों का वितरण करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, सीमित बजट के बावजूद मैं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और खेल संबंधी आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार जितनी लोकतांत्रिक और उदार सरकार और कोई नहीं हो सकती।
अखिलेश ने कहा, हमारे पास जो भी अच्छे सुक्षाव आये हमने उन्हें स्वीकार किया और अमल करने की कोशिश की।
उन्होंने खेल सुविधाओं के क्षेत्र में बहुत कुछ और किये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, आप में से बहुत से खिलाड़ियों ने विदेशों का दौरा किया होगा और वहां उपलब्ध खेल सुविधाओं को देखा होगा। आपने उन देशों के खिलाड़ियों की क्षमता भी देखी होगी। हमें भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित करके खेलों का स्तर सुधारना है।
अखिलेश ने कई स्टेडियमों के विकास के लिए निजी निवेशकों के साथ करार करने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार नये स्टेडियम भी बना रही है।
उन्होंने बताया, हाल ही में राजधानी के दौरे पर आये एक राजदूत ने जब हमसे कहा कि उनके देश के कई प्रशिक्षक यहां प्रशिक्षण देना चाहते है, तो हमने तुरंत उनका प्रस्ताव स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधनों की सीमाओं के बावजूद अगले बजट में खेल के लिए धनराशि बढ़ायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button