राजनीति

अखिलेश को हर फैसला बहुत सोच-समझ कर लेना होगा, जानें और क्या कहती है उनकी कुंडली…

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों करो या मरो जैसी लड़ाई में उलझे हुए हैं. एक तरफ सत्ता बरकरार रखने की जद्दोजहद है तो दूसरी तरफ परिवार में मचे घमासान से निपटने की. इस लड़ाई में उनके सामने अपने ही परिवार के लोग हैं. लेकिन अगर उनकी कुंडली पर गौर करें तो समय की नजाकत यही कहती है कि इस साल उन्हें हर फैसला बहुत सोच-समझ कर लेना होगा. आइए जानते हैं उनकी कुंडली और क्या संकेत देती है…

 akhilesh_501final_1483586680_749x421

अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को दोपहर 12 बजे सैफई, इटावा में हुआ था. अंक ज्योतिष के अनुसार अखिलेश यादव का लकी नंबर 1 है और भाग्यांक भी 1 है. नंबर 1 सूर्य का नंबर माना जाता है. साल 2017 का नंबर भी 1 बनता है, अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2017 लकी नंबर 1 वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा. उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं साल 2017 में लकी नंबर 1 वालों का भाग्य साथ देगा, लेकिन उन्हें सही समय पर सही फैसला करना होगा.

नए अवसर मिलेंगे
अखिलेश यादव जी के लिए भी साल 2017 बहुत महत्वपूर्ण होगा, साल 2017 में उन्हें नए अवसर मिलेंगे, उन अवसरों को पहचना कर सही फैसले करने होंगे. उन्हें भावुकता में आकर कोई भी फैसला करने से बचना होगा और सोच समझ कर निर्णय लेने होंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार अखिलेश यादव जी की कन्या लग्न की कुंडली है और मिथुन राशि है.

वर्तमान समय में बुध की महादशा चल रही है, और शनि की अंतरदशा 22 मार्च तक चल रही है, बुध लग्नेश है और कर्म स्थान का स्वामी भी है और लाभ स्थान यानि 11वें घर में बैठा हुआ है. बुध कर्क राशि में बैठा हुआ है शुक्र के साथ, कर्क राशि चंद्रमा की राशि है इसलिए भावुक मन में फैसला करने से बचना होगा. 5वें घर में बैठे बृहस्पति की दृष्टि बुध पर पड़ रही है जो स्थितियों को संभालने में मददगार साबित होगा.

बढ़ सकता है कर्म क्षेत्र में संघर्ष
नवांश कुंडली में बुध अपने ही नवांश में शुक्र के साथ बैठा हुआ है. आने वाले समय में अपनी बौद्धिक क्षमता का पूरा इस्तेमाल करके सही फैसले करने होंगे, यदि फैसलों में गलती हुई तो कर्म क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. आसान लगने वाला रास्ता भी कठिन हो सकता है, इसलिए हर फैसला उन्हें बहुत सोच समझ कर करना होगा.

Related Articles

Back to top button