अगर सुई धागा की सफलता पर मुझे बहुत अच्छा लगा: अनुष्का
मुंबई: सुई धागा-मेड इन इंडिया के लिए सराही जा रहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी सभी परियोजनाओंको लेकर आश्वस्त रहती हैं, उनका कहना है कि अगर उनकी इस फिल्म या उनके किरदार की सराहना नहीं होती, तो उन्हें बुरा लगता। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित और शरत कटारिया द्वारा निर्देशित फिल्म उद्यमशीलता की भावना को सराहती है, जिससे देश तेजी से प्रगति की ओर जा सकता है। फिल्म के मुख्य सितारों वरुण और अनुष्का दोनों की सराहना की जा रही है। अनुष्का ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म न केवल सफल हुई, बल्कि इसे लोगों का बहुत प्यार भी मिला है और यह हमारे लिए सर्वोपरि है। मुझे हमेशा विश्वास था कि यह फिल्म जनता तक पहुंचेगी। मुझे खुशी है कि वरुण और मेरा प्रयास फिल्म के लिए कारगर रहा और हम सुई धागा जैसी सफल फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब मैं इस तरह के अनोखे काम करती हूं या मैं इस तरह की तथाकथित जोखिम भरी भूमिकाएं निभाती हूं और ये अच्छा करती हैं, तो इससे मुझे दर्शकों की पुष्टि मिलती है कि मैं सही फिल्में चुन रही हूं और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी। अनुष्का ने कहा, अगर सुई धागा जैसी फिल्म को सराहा ना जाता तो मुझे बुरा लगता और हैरानी होती।