व्यापार

अगले साल बैंकिंग क्षेत्र के ऋण में दहाई अंकों की वृद्धि संभव: एचडीएफसी बैंक

नई दिल्ली (ईएमएस)। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है ‎कि कॉरपोरेट मांग बढ़ने के संकेत तथा अन्य ऋण प्रदाताओं के सुदृढ़ होने से अगले साल बैंकिंग क्षेत्र के ऋण में दहाई अंकों में वृद्धि की संभावना है। बैंक के उप प्रबंध निदेशक परेश सुक्तांकर का कहना है ‎कि अभी तक कर्ज की मांग कार्यगत पूंजी और अल्पावधि ऋण तथा आंशिक तौर पर कंपनियों के मौजूदा संयंत्रों के विस्तार से संचालित थी लेकिन कॉरपोरेट की ऋण मांग को बढ़ावा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण निजी क्षेत्र में निवेश की कमी थी। उन्होंने कहा ‎कि अब तक दबी पड़ी वस्तुओं की कीमतें निचले स्तर से ऊपर उठी हैं। जैसे ही मात्रा बढ़ेगी, पूंजी की मांग भी बढ़ जाएगी। लेकिन जब तक पूंजीगत खर्च संबंधी मांग में तेजी रहेगी, रुख में बदलाव की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

अगले साल बैंकिंग क्षेत्र के ऋण में दहाई अंकों की वृद्धि संभव: एचडीएफसी बैंक

बैंकिंग क्षेत्र के लिए ऋण वृद्धि के इकाई अंकों में रहते हुए काफी समय हो गया। जब अगले साल तक दहाई अंकों की वृद्धि दर की संभावना बन रही है। उल्लेखनीय है कि करीब एक साल तक 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने के बाद ऋण मांग नवंबर 2016 में पांच प्रतिशत के नीचे गिर गयी थी। उसके बाद नोटबंदी तथा माल एवं सेवा कर के क्रियान्वयन के कारण यह टिकाऊ आधार पर दहाई अंकों की वृद्धि हासिल करने में असफल रही।

Related Articles

Back to top button