व्यापार

अगले साल से भारत में कारें नहीं बेचेगी जनरल मोटर्स!

शेवरले ब्रांड की मालिक जनरल मोटर्स भारत में 2017 के बाद से कारें नहीं बेचेगी. जी हाँ अगले साल से शेवरले या जनरल मोटर्स की कोई भी कार भारत में बिकती हुई नज़र नहीं आएगी. दरअसल कंपनी का भारत में कारें नहीं बेचने के पीछे ये कारण दिया गया है उनका कहना है कि ‘हमने ये कदम अपने बिजनेस की ग्लोबल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत उठाया है जिसमे वह अपने पैसो और संसाधनों का उपयोग कारोबार के ज्यादा आकर्षक अवसरों में करेगी’.

ये भी पढ़ें: बर्थ-डे विशेष : विकेट कीपर दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी ने छोड़ा, तो….

अगले साल से भारत में कारें नहीं बेचेगी जनरल मोटर्स!

हालाँकि कंपनी भारत में कारों का उत्पादन करती रहेगी बताया जा रहा है कि तालेगांव में स्थित जनरल मोटर्स फैक्ट्री में गाड़ियां बनती रहेंगी. कंपनी ने इसके लिए कहा है कि तालेगांव कारखाने का उपयोग एक्सपोर्ट्स के लिए किया जाता रहेगा. खासतौर से मध्य और दक्षिण अमेरिकी देशों में इस प्लांट से गाड़ियां सप्लाई होती रहेगी.

आपको बता दें कि कम्पनी ने अपने बाकी कारखाने बंद करने शुरू कर दिए है बताया जा रहा है कि गुजरात के हलोल प्लांट में अप्रैल से ही उत्पादन बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप

भारत में अपनी कारें नहीं बेचने के पीछे जनरल मोटर्स के चेयरमैन और सीईओ मेरी बर्रा ने कहा ‘इंडस्ट्री में लगातार बदलाव हो रहा है हम भी अपने बिजनेस को बदल रहे है. हम जीएम को पहले से कही ज्यादा अनुशासित कंपनी बना रहे है. हम ज्यादा रिटर्न वाले क्षेत्रो में पूँजी लगाएंगे, जिससे हमें अपने प्रमुख कारोबार में आगे बढ़ने और भविष्य में पर्सनल मोबिलिटी के मामले में अगुआ बनने में मदद मिलेगी.’

आपको बता दें कि जनरल मोटर्स की इंडियन यूनिट बीट हैचबैक, छोटी सेडान एमिओ और क्रूज़ के अलावा इसकी पॉपुलर एमयूवी टवेरा, एन्जॉय और ट्रेलब्लेजर बनती रही है.

वहीं जनरल मोटर्स के भारत के चीफ काहिर काजिम का कहना है कि जनरल मोटर्स का अपने निर्णय पर दोबारा सोचने या लोकल मार्केट में अपने पोर्टफोलियो से किसी दूसरे ब्रांड के जरिये बिक्री चालू करने का कोई प्लान नहीं है.

Related Articles

Back to top button