व्यापार

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 300 अंक से ज्यादा गिरा सैंसेक्स

sanनई दिल्लीः कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई लेकिन ये तेजी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई है। ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली होने के चलते अब बाजार में कमजोरी दिख रही है। सैंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी में 113.25 अंक की गिरावट।दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर 12,430 के नीचे आ गया है जबकि इंडेक्स ने आज 12,820.4 का उच्चतम स्तर बनाया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर 10,430 पर आ गया है जबकि इंडेक्स ने आज 10,819.15 का उच्चतम स्तर बनाया है।फार्मा, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में आई बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बीएसई के फार्मा, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर इंडेक्स में 1.9-1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ऑयल एंड गैस, मेटल, रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी का रुझान है। बीएसई के ऑयल एंड गैस, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.25-0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 17,900 के करीब नजर आ रहा है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 145 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25,597 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,761 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा पावर, ल्यूपिन, बैंक ऑफ बड़ौदा, टेक महिंद्रा, बीएचईएल, हीरो मोटो, इंफोसिस और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 7.9-2.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कोल इंडिया, यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, केर्न इंडिया, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 3.2-0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। मिडकैप शेयरों में स्ट्राइड्स आर्कोलैब, शिल्पा, वक्रांगी, गोल्ड लाइन और सीसीएल इंटरनेशनल सबसे ज्यादा 14.1-10 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में लाइफलाइन ड्रग्स, शासून फार्मा, अशोका बिल्डकॉन, रैमको सिस्टम्स और ब्लिस जेबीएफ इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 18.8-10.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Related Articles

Back to top button