फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

अतीक के बाहुबल प्रदर्शन पर अखिलेश खफा

cmलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी (सपा) से लोकसभा का टिकट पाने के बाद पहली बार सुल्तानपुर पहुंचकर बाहुबल दिखाने और मतदाताओं को डराने वाला बयान देने वाले अतीक अहमद पर पार्टी के नेता एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ी नाराजगी दिखाते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति इस मामले को देखेगी। अतीक अहमद रविवार को सौ से ज्यादा गाड़यों के काफिले के साथ सुल्तानपुर पहुंचे थे। वाहनों में सवार उनके कई समर्थकों ने हथियारों का प्रदर्शन भी किया था। अतीक ने बयान दिया था कि उन्हें ‘हर तरह की भाषा आती है’ और चुनाव किस भाषा में लड़ना है उन्हें अच्छी तरह पता है। साथ ही उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में जितने लोकसभा उम्मीदवार हैं  उनमें सबसे ज्यादा भारी शरीर उनका है और सबसे ज्यादा मुकदमे भी उन्हीं के ऊपर हैं। इस बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा  ‘‘मैं याद दिलाता हूं कि प्रदेश में कानून से बढ़कर कोई नहीं है  चाहे वह कोई बाहुबली हो।’’ यादव ने कहा कि अगर अतीक का ऐसा व्यवहार है और सबसे ज्यादा मुकदमे होने वाली बात उन्होंने कही है तो पार्टी की अनुशासन समिति इसको देखेगी। उधर  मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आया है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने कहा कि सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक से हथियारों के प्रदर्शन के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।

Related Articles

Back to top button