राजनीतिराष्ट्रीय

अपराध थी JNU की घटना, राजनीति के कारण बड़ा हुआ मुद्दा : किरण बेदी

एजेन्सी/  kiran-bedi_650x400_51454245797नई दिल्ली: पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाने के खिलाफ नौ फरवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई घटना को ‘अपराध’ करार दिया और दावा किया कि मुद्दे के ‘राजनीतिकरण’ के कारण यह काफी बड़ा हो गया।

किरण बेदी ने कहा, ‘अगर आप मुझसे जेएनयू घटना के बारे में पूछें तो यह कानून का उल्लंघन है। जेएनयू की घटना अपराध थी। पूरा मुद्दा बड़ा हो गया क्योंकि इसका राजनीतिकरण किया गया और फिर पुलिस से उम्मीद की गई कि वह चुप रहे।’

पूर्व पुलिस अधिकारी सीआईआई यंग इंडिया की तरफ से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं, जिसमें बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन और किन्नर कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी शिरकत की।

जेएनयू मुद्दे और हरियाणा में जाट आंदोलन का जिक्र करते हुए 66 वर्षीय बीजेपी सदस्य ने कहा कि समय के साथ भारतीय कानून ‘कमजोर’ हुआ है और इसमें सुधार की जरूरत है।’

Related Articles

Back to top button