अब किसान किसी भी एटीएम से निकाल सकते है रुपए
बिलासपुर। राज्य के किसानों को अब धान खरीदी के बदले मिलने वाली राशि के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने बुधवार को रूपे केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) को लांच किया। किसान इसकी मदद से किसी भी एटीएम से अपने रुपए निकाल पाएंगे।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. नेहरू चौक शाखा में बुधवार को कलेक्टर अन्बलगन पी. ने रूपे केसीसी कार्ड लांच करते हुए किसानों में उनका वितरण किया। उन्होंने कहा कि जिले के छूटे हुए किसान को भी सहकारिता के क्षेत्र से जोड़ना चाहिए। अब किसानों को क्रेडिट कार्ड मिलने से उन्हें लेन-देन में आसानी होगी। साथ ही इससे समय और श्रम की बचत होगी।
इसके बाद उन्होंने नाबार्ड की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी दी। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक डॉ. आरएम कुम्मुर ने कहा कि किसानों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा है। जिले के सभी पंजीकृत किसान इसका लाभ उठा पाएंगे। कार्यक्रम में बिलासपुर के डीडीएम नरेश कुमार, कमल पटनायक, बैंक के प्राधिकृत अधिकारी संयुक्त पंजीयक धारगवे, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक तिवारी के साथ विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, बैंक कर्मी और किसान उपस्थित थे।