अब खुदरा बाजार में प्रवेश करेगी अलीबाबा कंपनी
बीजिंग : चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा बहुत ही जल्द खुदरा बाजार में विस्तार की अपनी नीति के तहत खाद्य पदार्थ क्षेत्र की खुदरा विक्रेता कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदेगी। अलीबाबा ने यह कहा कि वह तकरीबन 2.9 अरब डॉलर से चीन के शीर्ष खाद्य विक्रेताओं में से एक कंपनी में मुख्य हिस्सेदारी लेगी। मालूम हो कि दिग्गज कम्पनी अलीबाबा ने अपने कारोबार में ऑनलाइन और ऑफलाइन पोर्टफोलियो को पूरी तरह जोडऩे के लिए हाल के वर्षो में बहुत ही भारी निवेश किया है। जिसमें कुछ चीनी शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर और सुपर मार्केट (ग्रॉसर्स) में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदना शामिल है।
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि अलीबाबा सन आर्ट रिटेल समूह में ताइवान की कंपनी रनटेक्स समूह से तकरीबन 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसके बाद इसमें फ्रेंच कंपनी आचुन रिटेल और अलीबाबा की लगभग बराबर की हिस्सेदारी हो जाएगी। सन आर्ट के तकरीबन 446 हाइपरमार्केट है, जिनमें खाद्य पदार्थों और घरेलू उपभोग की वस्तुओं से लेकर कपड़े तक भी बेचे जाते हैं।