
भारतीय रेलवे ने AC/2 के कोच को धीरे-धीरे हटाने का फैसला किया है, इसकी जगह AC/3 के कोचों को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा रेलवे नॉन AC स्लीपर कोच की संख्या घटा कर इसकी जगह AC/3 के कोचों को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
गौरतलब है कि फ्लैक्सी फेयर में कम होती सीटों के साथ किराया बढ़ता जाता है। रेलवे ने इसकी शुरुआत पिछले साल सितंबर में की थी। इसे एयरलाइंस की तर्ज पर शुरू किया गया था।
इसके अलावा रेलवे द्वारा मंथली सीजनल टिकट का किराया भी बढ़ाया जा सकता है। ट्रेन के लेट होने पर इसकी सूचना यात्रियों को एसएमएस के जरिए दी जाएगी। इसके अलावा जल्द ही टिकट कैंसिल करने के नियमों में भी फेरबदल देखा जा सकता है।