टॉप न्यूज़

अब फेसबुक पर डिस्लाइक का विकल्प भी होगा मौजूद

disहयूस्टन। कई सदस्यों की कई वर्षों की मांग को पूरा करते हुए फेसबुक अब अंतत: डिस्लाइक बटन का विकल्प मुहैया कराने पर काम कर रहा है जो पोस्ट को डाउनवोट तो नहीं करेगा बल्कि यूजर्स को अन्य भावनाएं व्यक्त करने का अवसर देगा। हालांकि यह विकल्प एकदम वैसा नहीं होगा, जैसा सबस्क्राइबर इसके बारे में सोचते हैं।
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी के कैलिफोर्निया मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में जल्द ही इस फीचर को लाया जाएगा। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इसके जरिए यूजर्स के पास पोस्ट को डाउनवोट करने का विकल्प नहीं होगा। यह यूजर्स को अन्य भावनाएं व्यक्त करने का अवसर मुहैया कराएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुकरबर्ग ने कहा, लोग कई वर्षों से डिस्लाइक बटन का विकल्प मुहैया कराने का अनुरोध कर रहे है और संभवत: सैकड़ों लोगों ने इसकी मांग की है । आज एक विशेष दिन है क्योंकि आज ही वह दिन है जब मैं वास्तव में यह कह सकता हूं कि हम इस पर काम कर रहे हंै और हम इसका परीक्षण करने के काफी निकट हैंं।

Related Articles

Back to top button