टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

भारत के तेजस को खरीदना चाहते हैं नाइजीरिया, फिलीपींस, अर्जेंटीना और मिस्र देश

नई दिल्‍ली : तेजस एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है, जिसे भारत में बनाया गया है। अब दुनियाभर के कई देश इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने कहा कि नाइजीरिया, फिलीपींस, अर्जेंटीना और मिस्र ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद में रुचि दिखाई है।

बता दें, तेजस एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है। यह हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित एक सीट और एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है। एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा कि विमान के कुछ कलपुर्जे ब्रिटेन से मंगाए गए हैं। अगर सौदे पर मुहर लग जाती है तो भारत अर्जेंटीना को तेजस विमानों की आपूर्ति कैसे आगे बढ़ाएगा इस पर विचार किया जाएगा। साथ ही कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा।

दरअसल, 1982 के फॉकलैंड युद्ध के बाद ब्रिटेन ने अर्जेंटीना के साथ सैन्य खरीद-ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया था। खासकर हार्डवेयर की आपूर्ति को रोक दिया गया था। इसी वजह से जब इन देशों के साथ तेजस की खरीद की बात चली तो भारत के सामने यह समस्या आ खड़ी हुई।

जुलाई में, अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री ने रक्षा औद्योगिक साझेदारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ भारत का दौरा किया। एचएएल ने अर्जेंटीना की वायु सेना के साथ अपने दो टन श्रेणी के हेलीकॉप्टरों के पुर्जों और सेवाओं को प्रदान करने के लिए एक समझौता किया था। भारत और फिलीपींस के बीच रक्षा संबंध पिछले कुछ वर्षों में प्रगाढ़ हुए हैं। वहीं, जनवरी में फिलीपींस ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की तीन बैटरियों की खरीद के लिए भारत के साथ 37.5 करोड़ डॉलर का सौदा किया था।

Related Articles

Back to top button