व्यापार

अब भारत में भी 5 जी तकनीक की तैयारी शुरू

नई दिल्ली (एजेंसी)। अब भारत में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। 5जी कनेक्टिविटी और डेटा की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने भारत में 5जी तकनीक के विकास के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एरिक्सन और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने भारत के लिए 5जी कार्यक्रम पर साथ-साथ काम करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के तहत एरिक्सन 5जी के परीक्षण की सुविधा वाला एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी साथ ही आईआईटी-दिल्ली में एक उद्यम विकास (इंक्यूबेशन) केंद्र की भी स्थापना करेगी। इनका उपयोग देश में 5जी के लिए वातावरण निर्माण में करेगी। इसके तहत परीक्षणों की पहली श्रृंखला 2017 की दूसरी छमाही में शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक 2020 तक 5जी के वाणिज्यिक तौर पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button