ओड़िशा के दोईकल्लू रेलवे स्टेशन पर माओवादियों ने शुक्रवार को तड़के दो ब्लास्ट किए। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 30 माओवादियों ने रेलवे स्टेशन पर हमला बोला। हालांकि हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हमले के बाद माओवादी रेलवे स्टेशन से दो वॉकी-टॉकी सेट भी उठाकर ले गए। हमला करने के बाद माओवादियों ने स्टेशन के पास दो पोस्टर भी लगाए। पोस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी ओड़िशा यात्रा के विरोध में लगाए गए हैं। गौरलतब है कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही ओडिशा जाने वाले हैं। इसी के विरोेध में माओवादी प्रशासन को लगातार धमका रहे हैं।