अभी-अभी: सेना की वर्दी में दिखे 7 आतंकवादी, दिल्ली में हाई अलर्ट
नई दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर और चाकरी पोस्टों पर सात आतंकवादियों को सेना की वर्दी में देखे जाने की खबर है। इस खुफिया रिपोर्ट के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, उन आतंकियों के पास सेना की वर्दी है, जो कैप्टन और सुबेदार रैंक की है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भारतीय सीमा में घुसपैठ के बाद उन्होंने सेना की वर्दी पहन ली है।
एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों के अलावा, पंजाब चुनाव में तैनात सरकारी कर्मचारियों को भी सतर्क कर दिया गया है। सीआईएसएफ के अधिकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर दो स्तर की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है।
इसके अलावा सीआईएसएफ ने स्वीपिंग स्क्वायड की तैनाती की है, जो संदिग्ध यात्रियों की शिनाख्त करने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं। इस दस्ते के जवानों को पूरे एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है।