ये भी पढ़ें: जानिए, मसल्स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?
रोहतक के खेड़ी साध से युवा मोर्चा की अगुवाई में रोड शो होगा। रोहतक के तिलियार में भव्य कार्यक्रम होगा। रोहतक में रोड शो भी आयोजित होगा। तीन दिन में अमित शाह 27 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 17 बैठकें करेंगे। शाह का यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि रोहतक सियासी राजधानी होने के साथ-साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ है। मोदी की लहर के बावजूद भूपेंद्र हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा यहां से सांसद बनने में कामयाब हुए।
ये भी पढ़ें: 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर
दिल्ली से सटे हरियाणा पर विशेष फोकस करते हुए कार्यकर्ताओं को 2019 के चुनाव में सत्ता हथियाने के गुर सिखाएंगे। अमित शाह तीन दिन सभी मंत्रियों, विधायकों, प्रकोष्ठों और कोर ग्रुपों की बैठक लेंगे। हरियाणा के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। इस दौरान मुख्मयंत्री मनोहर लाल अपनी सरकार के एक हजार दिनों का ब्योरा उनके सामने रखेंगे।
इसमें डिजिटल हरियाणा, खुले में शौच मुक्त हरियाणा, टीचर ट्रांसफर पालिसी, करोसिन फ्री स्टेट के अलावा भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का ग्राफ दिखाया जाएगा। सरकार अपना अगला चुनाव भी भ्रष्टाचार मुक्त शासन और हरियाणा में होने वाली पारदर्शी भर्तियों पर लड़ेगी। लिहाजा, इस बात पर अधिक फोकस रहेगा।