अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार, पीएम मोदी के सामने होगा प्रेजेंटेशन
अयोध्या: अयोध्या विकास प्राधिकरण, अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रहा है. इस विजन डॉक्यूमेंट को ली असोसिएट साऊथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड बना रहा है. जिसका प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया है. अब अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने रखा जायेगा.
विजन डॉक्यूमेंट के तहत 4 लाख रोजगार व 8 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां देने के तयारी
पूरी अयोध्या को आधुनिक पर्यटन सिटी के रूप में विकसित करने के साथ व्यापार रोजगार के संसाधन को उपलब्ध कराने का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है. इस विजन डॉक्यूमेंट को पांच हजार नागरिकों और 500 पर्यटकों के सहयोग से बनाया गया है. हम आपको बताते हैं अयोध्या का संभावित विजन डॉक्यूमेंट. विजन डॉक्यूमेंट के तहत 4 लाख रोजगार व 8 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां देने के तयारी है.
1- अयोध्या को वैदिक नगर के रूप में विकसित किया जायेगा , जिसमे तीर्थ नगरी अयोध्या , हैरिटेज सिटी , सौर शहर , समरस अयोध्या , स्मार्ट अयोध्या के रूप में विकसित किया जायेगा .
2- अयोध्या को आस्था व सनातन परम्परा के अनुसार अध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. साथ ही वैश्विक पर्यटन स्थली के रूप में विकसित किया जायेगा .
3- लक्ष्य यह है की अयोध्या को अध्यात्मिक , ज्ञान केंद्र , उत्सव उन्मुख नगर , तीर्थ यात्रियों की सुविधा के अनुसार विकसित किया जायेगा .
4- अयोध्या में इस समय क्रियान्वित योजनाओ में प्रमुख अयोध्या के मुख्य मार्ग का चौडीकरण किया जा रहा है, सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर तक नए मार्ग को विकसित किया जा रहा है, श्रृंगार हाट से श्री राम मंदिर तक के मार्ग को चौडीकरण किया जायेगा, साथ ही पञ्च कोसी परिक्रमा मार्ग को विकसित किया जायेगा .
5- अयोध्या मुख्य मार्ग सहादतगंज से अयोध्या गेट 8.5 किलोमीटर , अयोध्या गेट से नए घाट तक 4.5 किलोमीटर की सड़क कुल 13 किलोमीटर की सड़क का चौडीकरण , 24 मीटर , 30 मीटर व 40 मीटर 362 करोड़ रुपये में धर्मार्थ डिपार्टमेंट व PWD विभाग द्वारा किया जायेगा .
6- रामभक्त श्रधालुओं को सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर तक 0.7 किलोमीटर , 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जायेगा . 84.4 करोड़ में धर्मार्थ कार्य विभाग व पी डब्लू डी विभाग इस कार्य को करेगा .
7- रामभक्त श्रृद्धालुओं को श्रृंगार हाट से श्री राम मंदिर तक 0.85 किलोमीटर, 13 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जायेगा. 52.4 करोड़ में धर्मार्थ कार्य विभाग व पी डब्लू डी विभाग इस कार्य को करेगा.
8-पौराणिक पञ्च कोसी परिक्रमा मार्ग पर 15 किलोमीटर , 289 करोड़ में पी डब्लू डी विभाग इस कार्य को करेगा, Blue Topped Road होगी जगह जगह छांव के लिए, जिससे धूपसे बचा जा सके .
9- अयोध्या में क्रियान्वित की जा रही परियोजनाएं
A – मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा
B – ग्रीन फील्ड टाउन शिप
C – भव्य प्रवेश द्वार
D – पर्यटन सुविधा केंद्र
E – अंतराष्ट्रीय संग्राहलय
F – स्मार्ट रोड
G – रिवर फ्रंट डेवलपमेंट
10- अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा के लिए 79 प्रतिशत भूमि मिल चुकी है , जिस पर एटीआर 72 विमान का संचालन किया जा सकता है. हालाकि एएआई ने रनवे एक्सटेंसन और टर्मिनल बिल्डिंग फेज १ का टेंडर जारी कर दिया है .
11- अयोध्या के अन्दर १२०० एकड़ भूमि में नव्य अयोध्या के तहत ग्रीन फील्ड टाउन शिप का निर्माण किया जायेगा. जिसमे मठ, आश्रम, राज्य के गेस्ट हॉउस, अंतराष्ट्रीय भवन , हॉस्पिटल, स्कूल, होटल, आवासीय प्लाट उपलब्ध होंगे .
12- अयोध्या में चार मुख्य राम द्वार का निर्माण किया जायेगा. जो राम मंदिर की डिजाइन से प्रेरित होकर गेट की डिजाइन होगी .
13- अयोध्या के हाईवे मार्ग पर बने 6 प्रवेश द्वारों पर धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा. लखनऊ मार्ग पर 600 कमरे, रायबरेली मार्ग पर 200 कमरे, प्रयागराज मार्ग पर 200 कमरे, आजमगढ़ मार्ग पर 250 कमरे, गोंडा मार्ग पर 370 कमरे, गोरखपुर मार्ग पर 210 कमरें होंगे .
14- उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग 200 करोड़ की लागत का पर्यटन सुविधा केंद्र व अंतराष्ट्रीय संग्राहलय का निर्माण करेगा .
15- सरयू तट डेवलपमेंट की भी योजना है जिसमे –
A- २३०० एकड़ में रामायण स्प्रिचुअल फारेस्ट का निर्माण होगा , जिसमे रामायण स्प्रिचुअल थीम पार्क भी होगा .
16- क्रियान्वित की जा रही योजना –
A – पुराणिक महत्त्व वाले जलाशयों , कुंडों , के संरक्षण की योजना .
B – इंटेलिजेंट ट्रेफिक मनेजमेंट सिस्टम {आई टी एम एस }
C – मल्टीलेवल कार पार्किंग
D – पशु संरक्षण
E – बहरी रिंग रोड
F – सोलर शहर
G – वाल्मीकि रामायण युग के वृक्षों का रोपण
17- अयोध्या में 65 किलोमीटर लम्बी रिंग रोड NHAI, 2588 करोड़ की लागत का बन रहा है .
18- वाल्मीकि रामायण युग के 88 प्रजातियों के 27000 पेड़ लगवाये जा रहे है .
19- अयोध्या में विजन विजन डॉक्यूमेंट के तहत 4 लाख रोजगार व 8 लाख अप्रत्यक्ष नौकरिया देने के तयारी है. इसके तहत-स्प्रिचुअल टूरिस्म , रिटेल एंड ट्रेड, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेसन के तहत नए रोजगार की सम्भावना .
20- अयोध्या में कार्यान्वयन योजना –
1- अयोध्या में स्पाइन रोड – 363 करोड़
२- राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते – 289 करोड़
३-पर्यटन सुविधा केंद्र – २२५ करोड़
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सुविधाओं के साथ अयोध्या का समुचित विकास, रोजगार व व्यापार की दृष्टि से अयोध्या को विकसित किया जाना है. अब सभी प्रमुख योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है. इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है.