अपराध

अवैध हथियार और कारतूस के साथ शातिर गिरफ्तार

एंजेंसी/  arrested-s_650_050616015854राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने चैकिंग के दौरान शक होने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं.

मामला जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके का है. बीती रात गश्त के दौरान पुलिस चैकिंग कर रही थी. तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिसकर्मियों को दिखाया दिया. वह पुलिस को देखकर तेज चलने लगा.

संदिग्ध गतिविधियां देखकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान अक्षय बुनकर के रूप में की गई. पुलिस के मुताबिक उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद हुए.

पुलिस ने जब उससे पिस्टल का लाईसेंस और अन्य दस्तावेज मांगे तो वह कोई प्रमाण नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अक्षय से पूछताछ कर रही है.

जयपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्षय बुनकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button