अश्विन का सामना करने को बेकरार है पाक का यह दिग्गज खिलाडी
नई दिल्ली :हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट खेलकर अश्विन का सामना करने की इच्छा जताई है. यासिर ने टेस्ट में आश्विन का सबसे तेज़ विकेट लेने का रिकॉर्ड तोडा है. आश्विन ने उन्हें ट्वीटर पर शुभकामनाए भी दी थी.
बता दे कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के बिच चल रहे तनाव को देखते हुए तो यासिर का यह सपना अधूरा सा लगता है. क्योकि भारत में आतंकी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कजे अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नही खेलने की बात कही है. ऐसे मे यासिर कहा कि वह कम से कम एक टेस्ट भारत के खिलाफ खेलना चाहते है और इतना ही नही वह अश्विन का सामना करने को लेकर ही बेक़रार है. उन्होंने कहा , ‘हर पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहता है.
मैंने भारत के खिलाफ कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए यह मेरी ख्वाइश है कि उनके खिलाफ एक टेस्ट खेलूं.’ साथ ही अश्विन के शुभकामनाए भरे ट्वीट के बारे में यासिर ने कहा- वह अश्विन से मिली शुभकामना के लिए बहुत खुश हैं और इससे उन्हें काफी प्रेरणा मिली है. उन्होंने कहा, जी हां, उन्होंने मुझे गुड लक विश किया जिसका मैं शुक्रगुजार हूं. इससे मुझे जरुर हौसला मिला है कि दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने ट्वीट करके मुझे बधाई दी तो इससे जरुर मुझे हौसला मिला है.’