स्पोर्ट्स

अश्विन ने सबसे तेजी से झटके 1०० विकेट

svaमुंबई (एजेंसी)। ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भारत की ओर से सबसे तेजी से 1०० विकेट झटकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने 18वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। अश्विन ने वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कैरेबियाई कप्तान डारेन सैमी के रूप में हासिल तीसरे विकेट की मदद से 1०० का आंकड़ा छुआ। अश्विन ने नौ बार पारी में पांच और दो बार मैच में 1० विकेट लिए हैं। इससे पहले  इरापल्ली प्रसन्ना ने भारत के लिए सबसे तेजी से 1०० विकेट झटके थे। प्रसन्ना ने 2०वें मैच में 1०० विकेटों का आंकडा़ छुआ था। उन्होंने सात साल 322 दिनों तक भारत के लिए खेलने के बाद यह मुकाम हासिल किया था। अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 6 नवम्बर  2०11 को वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी और दो साल में ही वह विकेटों का सैकड़ा लगाने मे सफल रहे। प्रसन्ना के बाद अनिल कुम्बले ने 21 मैचों में 1०० विकेट हासिल किए थे। कुम्बले को भी यह मुकाम हासिल करने में पांच साल लग गए थे। अश्विन 1०० विकटों की दौड़ में पांचवें सबसे तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जीए लोहमैन ने 16  आस्टे्रलिया के सीटीबी टर्नर  इंग्लैंड के एसएफ बार्नेस और आस्ट्रेलिया के सीवी ग्रिमिट ने 171-7 मैचों में 1०० विकेट हासिल किए थे।

Related Articles

Back to top button